- 'No new videos.'
एक फोन लगाइए और एग्जाम टेंशन से हो जाइये फ्री
माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी कक्षाओं की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। इन्हें लेकर विद्यार्थियों में तनाव न पनपे, इसलिए विषय विशेषज्ञों ने भी कुछ खास टिप्स दिए हैं। साथ ही मनोवैज्ञानिक सलाह भी माशिमं की हेल्पलाइन पर विशेषज्ञ दे ही रहे हैं।
इस हेल्पलाइन पर अभी तक 12 हजार से ज्यादा विद्यार्थी, उनके अभिभावक व परिजन आदि संपर्क कर चुके हैं। यह पहला मौका है, जब विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों की टिप्स व सलाह भी माशिमं मुहैया करवा रहा है।
माशिमं के सचिव संतोष मिश्र का कहना है कि इससे विद्यार्थियों को कठिन विषय पढऩे के दौरान आने वाली समस्याएं दूर करने में खासी सहूलियत मिल रही है। विषय के विशेषज्ञों पूनम अवस्थी, मांडवी सिंह, अभिलाषा दुबे, एसएन प्रसाद सहित मनोवैज्ञानिक गण शबनम खान, गौरव श्रीवास्तव, नीता तिवारी और कविता परिहार आदि की सलाह मिल रही है।
Leave a Reply