- 'No new videos.'
फैशन इनोवेशन एक अनूठा संगम
जयपुर शहर के दो डिजाइनर्स ने अपने फैशन कलेक्शन में राजस्थान की विरासत को शामिल किया है। 22 से 26 मार्च तक मुंबई में होने वाले लैकमे फैशन वीक के रैम्प पर जयपुर वॉलसिटी को पेश किया जाएगा। जौहरी बाजार की गलियों को रैम्प पर दिखाया जाएगा। एक ओर जहां जौहरी बाजार की एंबियंस को लिया गया है, वहीं शहर की डिजाइनर स्वाति जैन विजयवर्गीय का कलेक्शन मोरक्को से प्रेरित है। वे कहती हैं, मोरक्को के कलर्स और पैटर्न बहुत अट्रेक्टिव होते हैं।
Leave a Reply