- 'No new videos.'
सीईटी में बदलाव, 25 मार्च तक लिया जाएगा फैसला
सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) फिर पुराने पैटर्न से होगी। पिछली बार नए पैटर्न से आयोजित की थी जो बुरी तरफ प्लॉप रही थी। यही नहीं, सीटें खाली रहने से लेकर एडमिशन में गड़बड़ी तक के आरोप लगे थे। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी जून में होने वाली सीईटी में ही यह बदलाव कर सकता है और इसका निर्णय 25 मार्च तक होने वाली प्रबंधन की बैठक में लिया जाएगा। अप्रैल में कार्यपरिषद की बैठक में इन बदलावों को मंजूरी मिलेगी और मई में प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सीईटी में इस बार तक्षशिला परिसर के विभागों को शामिल करने की संभावना कम है।
Leave a Reply