- 'No new videos.'
लकड़ी का फ्रिज कम कूलर
शहर के दो इलेक्ट्रिक मैकेनिकों ने लकड़ी का फ्रिज कम कूलर बनाया है। दोनों राधावल्लभ मार्केट स्थित अपने वर्कशॉप में पहले प्रोटोटाइप को अंतिम रूप दे चुके हैं। अब वे इसके सार्वजनिक प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। निर्माताओं का दावा है यह प्रोटोटाइप बाजार में मौजूद कूलर और फ्रिज से कम खर्चीला और प्रभावी है। राजू सोनी और मुबारिक शेख वर्षों से इलेक्ट्रिक सामान की मरम्मत का काम कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले उनके दिमाग में लकड़ी का फ्रिज बनाने का ख्याल आया। कुछ दिन कागज पर खाका खींचा। एक महीने काम से छुट्टी ली और काम में जुट गए।
Leave a Reply