- 'No new videos.'
टीवी कलाकार भारती सिंह को टेपा सम्मान
उज्जैन. कालिदास अकादमी में 1 अप्रैल को होने वाले अभा टेपा सम्मेलन में इस वर्ष का राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान टीवी हास्य कलाकार भारती सिंह को दिया जाएगा। द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज (स्टार वन), कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस के सुपर स्टार्स, कॉमेडी सर्कस का जादू से प्रसिद्धि पा चुकी भारती कई फिल्मों में हास्य अभिनय कर चुकी हैं।
Leave a Reply