- 'No new videos.'
नए बैगपैक के साथ कीजिए तीन मोबाइल एक साथ चार्ज
अमेरिका की एक कंपनी ने इस बैगपैक को बनाया है. इसमें आप एक नहीं, तीन-तीन मोबाइल एक साथ चार्ज कर सकते हैं. टीवाईएलटी कंपनी की एनर्जी बैगपैक में 10400 एमएएच की लिथियम-आयन बैटरी लगी हुई है, जिससे मोबाइल चार्ज किया जाता है. बैगपैक में लगा बैटरी फूल चार्ज होने पर चार स्मार्टफोन या एक टैबलेट को पूरा चार्ज कर सकता है. बैगपैक की बैटरी को दूबारा चार्ज करने की भी सुविधा है.
बैगपैक में चार्जिंग के साथ-साथ और भी तार लगे हुए हैं ताकि आप चलते-चलते मोबाइल चार्ज करते हुए भी बात कर सकते हैं.
Leave a Reply