- 'No new videos.'
क्लाउड स्टोरेज
क्लाउड स्टोरेज का मतलब है कि आप अपना डेटा (तस्वीर हो या डॉक्यूमेंट) अपनी डिवाइस पर रखने के बजाय किसी और जगह सर्वर पर स्टोर करके रखें, जिसे कहीं से भी ऑनलाइन ऐक्सेस किया जा सके। आसानी से समझें, तो जैसे आप गूगल की पिकासा सर्विस में अपनी तस्वीरें अगर अपलोड कर दें, तो उन्हें आप किसी भी जगह कंप्यूटर पर लॉगइन करके देख या डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह ये तस्वीरें पिकासा के सर्वर पर लोड हैं।
Leave a Reply