- 'No new videos.'
भारतीय शिक्षाविद् ने मानव-समान रोबोट बनाया
बेंगलुरु के डॉक्टर राम राममूर्ति ने एडिनबरा विश्वविद्यालय के एक दल का नेतृत्व करते हुए मानव-समान दिखने वाला उपकरण बनाया है। विश्वविद्यालय में बुधवार को इस रोबोट के कामकाज का प्रदर्शन किया गया।राममूर्ति ने बेंगलुरु विश्वविद्यालय से इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की परीक्षा पास की। इसके बाद वह ऑस्टिन में टेक्सस विश्वविद्यालय गए और वहां से पीएचडी की डिग्री ली। वह वर्ष 2007 में एडिनबरा विश्वविद्यालय पहुंचे। फिलहाल वह यूरोप के सबसे बड़े कंप्यूटर साइंस विभाग ‘स्कूल ऑफ इंफॉर्मेटिक्स’ के साथ काम करते हैं। यह रोबोट पारंपरिक ‘रॉक-सीजर-पेपर’ खेल के दौरान अपनी कृत्रिम बुद्धि का इस्तेमाल कर अपने प्रतिद्वंद्वियों के खेल से उनकी रणनीति को भांप लेता है और खेल को जीतने की जुगत लगाता है।
Leave a Reply