- 'No new videos.'
‘आइडिया रॉक्स इंडिया कॉन्सर्ट
भोपाल। सिंगिंग में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए आ गया है ‘आइडिया रॉक्स इंडिया कॉन्सर्टÓ का पांचवां सीजन। इसमें 18 या ज्यादा उम्र के सिंगर अप्लाई कर सकते हैं। विनर को देशभर में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में जज होंगे शंकर महादेवन, एहसान नूरानी, लॉय मेंडोसा और मीका सिंह। चुने गए सिंगर आइडिया रॉक्स इंडिया कॉन्सर्ट सीरिज में सभी जज के साथ मंच साझा करेंगे। इस प्रतियोगिता के नेशनल ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। इसके लिए 60 शहरों में डिजिटल, आइवीआर और ऑन-ग्राउंड ऑडिशन किए जा रहे हैं।
Leave a Reply