- 'No new videos.'
इंदौर में लग रहा है फिल्मी हस्तियों का मेला
गुजरे एक महीने में ही कई सितारे शहर आए। थोड़े और फ्लैशबैक में जाएं तो मूवी ‘सिंह साहब द ग्रेट’ और ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ की शूटिंग भी शहर में हुई थी। इसी चैप्टर को आगे बढ़ाते हुए आज इंदौर में ग्लैमर वल्र्ड की तीन जनरेशंस मौजूद हैं।
शनिवार सुबह 90 के दशक के सुपरहिट एक्टर गोविंदा और आदित्य पंचोली भी इंदौर से होते हुए आलीराजपुर चुनरी यात्रा में शामिल होने रवाना होंगे।
Leave a Reply