- 'No new videos.'
‘स्टार्टअप विलेज’
कोच्चि में ‘स्टार्टअप विलेज’ के नाम से आविष्कारों का एक छोटा सा कैंपस है, जिससे ब्लैकबेरी का कुछ हद तक भविष्य जुड़ा हुआ है। हाल में ही ब्लैकबेरी ने बीबी 10 प्लेटफार्म लॉन्च किया, जिसे कंपनी ने कोच्चि के इस कैंपस में बने 144 ऐप्स से सजाया है।
ब्लैकबेरी इंडिया की ऐनी मैथ्यू का कहना है कि ‘ब्लैकबेरी ने ‘स्टार्टअप विलेज’ से प्रभावित हो कर यहां अविष्कारों का एक ज़ोन खोला है, जिसे रूबस लैब्ज़ कहते हैं। इस लैब में काम करने वाले युवाओं ने 150 से अधिक ऐप्स तैयार किये जिन में से 144 को बीबी 10 में शामिल किया गया।’
Leave a Reply