‘स्प्लिट्सविला’ को होस्ट करेंगी शर्लिन चोपड़ा
April 13, 2013
campus-live

सूत्रों के अनुसार शर्लिन की युवाओं के बीच बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें ‘स्प्लिट्सविला 6’ को होस्ट करने का मौका मिला है। ‘स्प्लिट्सविला’ के इस सीजन में प्रतिभागियों के यौनाकर्षण को शर्लिन जज करेंगी।
एमटीवी पर प्रसारित होने वाला यह रिएलिटी शो अमेरिकन शो ‘फ्लेवर ऑफ लव’ पर आधारित है। इस रिएलिटी शो में दो नवयुवको को 20 लड़कियों को डेट करना होता है तथा लड़कियों को इन लड़को को लुभाने के लिए तरह तरह के टास्क करने होते हैं।
अभी तक हुए पांच सीजन को वीजे और अभिनेता रनविजय तथा निखिल चिनप्पा होस्ट कर रहे थे। पर लगता है कि इस सीजन में शर्लिन के आने बाद यह रिएलिटी शो ओर भी ज्यादा मजेदार हो जाएगा।
Leave a Reply