- 'No new videos.'
कॉलेज कल्चरल फेस्ट स्पिरिट-2013
कल्चरल इवनिंग में कारपोरेट थीम ‘ड्रेस टू वर्क एंड सक्सेस’ पर फैशन शो हुआ। यह नजारा था शनिवार को भोपाल समन्वय भवन में आयोजित स्कोप कॉलेज कल्चरल फेस्ट स्पिरिट-2013 का। प्रोग्राम में दिव्या नामदेव ने ब्रेथ लेस गीत पर भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। निधि एंड ग्रुप ने ‘दांव लगा ले सैंया’ गाने पर आकर्षक डांस परफॉर्म किया। फेस्ट में नाटक ‘लापता’ का मंचन हुआ। डॉ. स्वाति तिवारी ने कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन किया और मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को पुरस्कृत भी किया गया।
Leave a Reply