- 'No new videos.'
‘प्लेन्स’ में प्रियंका की आवाज
हाल ही में गायिका बनकर नाम कमाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फिर एक नया कारनामा किया है. अब वह एनिमेटेड फिल्म ‘प्लेन्स’ में संवाद बोलेंगी. क्ले हॉल्स की यह फिल्म हो सकता है कि इस साल के अंत में प्रदर्शित होगी. प्रियंका इस फिल्म के अंग्रेजी भाषा में संवाद बोलेंगी जबकि हिंदी में डबिंग के वक्त हिंदी में डॉयलॉग कहेंगी.
वैसे आजकल प्रियंका चोपड़ा बड़े-बड़े कारनामे कर रही है. वह आने वाली फिल्म शूटआउट वडाला में आयटम नंबर कर रही हैं. फिल्म के गाने का फर्स्टलुक हाल ही में आउट हुआ है जिसमें प्रियंका काफी हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.
Leave a Reply