- 'No new videos.'
हवाई जहाज जैसी होगी अत्याधुनिक ट्रेनें
जर्मनी में इको फ्रेंडली और तेज रफ्तार परिवहन पर रिसर्च चल रही है। अब तेज रफ्तार डबल डेकर ट्रेनें बनाने की तैयारी हो रही है। उनमें 1,600 लोग सवारी कर सकेंगे। लेकिन ऐसे में कई चुनौतियां भी हैं। इतने यात्रियों के एक साथ प्लेटफॉर्म पर आने से बहुत भीड़ तो नहीं होगी, सबको चढ़ाने उतारने की वजह से ट्रेन लेट तो नहीं होगी, जर्मनी में परिवहन विशेषज्ञ इन सवालों के जवाब ढूंढने में लगे हैं। दिक्कतों को दूर करते हुए नया कॉन्सेप्ट तैयार किया जा रहा है।
Leave a Reply