- 'No new videos.'
212 करोड़ से ज्यादा में बिका हैदराबाद का हीरा
गोलकुंडा की खदानों से निकला 34 कैरेट का असाधारण गुलाबी रंग का ‘प्रिंस’ डायमंड एक नीलामी के दौरान 3.93 करोड़ अमेरिकी डॉलर या करीब 212 करोड़ भारतीय रुपयों से अधिक में बिक गया है।
यह हीरा एक समय में हैदराबाद के निजाम की शान बढ़ा चुका है। निलामी संस्था क्रिस्टी ने बताया है कि प्रिंस डायमंड को एक गुमनाम चहेते ने फोन पर बोली लगाकर खरीदा।
Leave a Reply