- 'No new videos.'
पीईटी के नतीजे घोषित
प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए हुई प्री-इंजीनियरिंग प्रोफिशिएंसी टेस्ट ((पीईपीटी)) के नतीजे गुरुवार रात घोषित हुए। टॉप टेन में इंदौर के चार छात्रों ने जगह बनाई। शहर के मोइन खान टॉपर रहे। दूसरे स्थान पर इंदौर के ही दुर्वेश चौगंजकर ने कब्जा जमाया। तीसरे स्थान पर खरगोन के हरीशचंद्र पाटीदार रहे। उन्होंने भी इंदौर में रहकर पढ़ाई की थी।
पीईपीटी २१ अप्रैल को हुई थी। इसमें प्रदेश से 1 लाख 14 हजार 154 और इंदौर से 16, 410 विद्यार्थी शामिल हुए थे। मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के पीआरओ सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि नया सत्र समय पर शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। लिहाजा, काउंसिल का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।
Leave a Reply