- 'No new videos.'
म.प्र. प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट में फिटजी इंदौर सेंटर से अनमोल अरोरा म.प्र. में 5वीं रैंक
म.प्र. प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) के परिणाम घोषित हुए। जिनमें फिटजी इंदौर सेंटर से अनमोल अरोरा ने पूरे म.प्र. में 5वीं रैंक, प्रांजल खरे ने 13वीं रैंक तथा आनंद भौरास्कर ने 17वीं रैंक तथा अन्य 50 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर, फिटजी इंदौर सेंटर तथा म.प्र. का गौरव बढ़ाया।
मध्यप्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाती है। पीईटी +2 के विषयों भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के पाठ्यक्रम पर आधारित होती है। परीक्षा 21 अप्रैल 2013 को आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 2 मई 2013 को घोषित किया गया।
फिटजी इंदौर सेंटर के सेंटरहेड श्री अतिल अरोरा ने एक वाक्यांश में कहा कि “सबसे सफल व्यक्ति अपना गौरव कुछ नई प्रतिभाओं या उनसे प्राप्त अवसरों के द्वारा नहीं पाता, वह हाथ आया मौका ही अपनी सफलता के रूप में विकसित करता है।”
अनमोल अरोरा
एमपी-पीईटी रैंक-5
प्राजंल खरे
एमपी-पीईटी रैंक-13
अनमोल अरोरा
एमपी-पीईटी रैंक-17
श्री अतिल अरोरा ने हर्ष व्यक्त कर, चयनित छात्रों के पेरेंट्स को बधाई दी एवं सभी चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply