- 'No new videos.'
13 साल के सत्यम ने क्लियर किया JEE
बिहार के भोजपुर जिले के सत्यम कुमार ने सिर्फ 13 साल की उम्र में ही जेईई मेन, 2013 परीक्षा में क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है. सत्यम इस परीक्षा में सबसे कम उम्र में सफलता हासिल करने वाला छात्र है.
सत्यम ने इस छोटी सी उम्र में 292 अंकों के साथ जेईई परीक्षा पास कर अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया है. भोजपुर जिले के बखोरापुर गांव के साधारण किसान सिद्घनाथ सिंह के पुत्र सत्यम इस परीक्षा में सफलता पाने वाले सबसे कम उम्र में अभ्यर्थी हैं. सत्यम के पिता खेती करते हैं, जबकि मां प्रमिला देवी गृहिणी हैं.
Leave a Reply