- 'No new videos.'
पेस्टल मेकअप से मिलेगा फ्रेश लुक
इन दिनों ट्रेंड पेस्टल मेकअप का है। गर्मियों के लिए यह लुक कूल रहता है, तो नेचरल ग्लैमर भी देता है। एक तो लाइट व नेचरल लुक वाला होने की वजह से गर्मियों के लिए यह अच्छा है, तो दूसरा यह टिकता भी देर तक है। ब्यूटी एक्सपर्ट शाहनाज हुसैन कहती हैं कि ऐसे प्रॉडक्ट्स का यूज फेस को नेचरल ग्लो देता है। शहनाज कहती हैं, ‘इस मेकअप में बेस में शीयर फाउंडेशन, तो आई शैडो में मॉव, पिंक, लाइट ब्लू और ग्रीन के लाइट शेड्स का यूज होता है। दरअसल, इसमें लुक पेंटेड नहीं, बल्कि नेचरल लगना चाहिए।’
Leave a Reply