- 'No new videos.'
बीआरटीएस: मुफ्त में होगी सफर की शुरुआत
बीआरटीएस कॉरिडोर पर आम यात्रियों का सफर शुक्रवार से शुरू होगा। सुबह 7.30 से 9.30 और रात 8 से 10 बजे तक फिलहाल यह सफर नि:शुल्क होगा। सुबह 7.30 बजे निरंजनपुर और राजीव गांधी प्रतिमा के स्टॉप से ये बसें एक साथ चलेंगी। यात्रियों को काउंटर से टिकट लेना होगा, लेकिन उसके लिए कोई राशि नहीं देना होगी। फुटपाथ, सर्विस रोड पर कब्जा या पार्किंग की तो केस दर्ज होगा बीआरटीएस पर फैशन शो, सगाई, स्वागत मंच लगने के मामले में एसडीएम का क्षेत्र बदला।
Posted in: Governance News, Social News
Leave a Reply