- 'No new videos.'
8 करोड़ में शाहरुख आपके घर
बॉलिवुड के ज्यादातर सितारे इन दिनों अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं और इससे बड़ी शादियों में परफॉर्म करने के लिए शाहरुख खान की डिमांड बढ़ गई है।
सलमान अपनी हेल्थ की वजह से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं, तो आमिर और सैफ अभी तक इस कैटिगरी में शामिल नहीं हुए हैं। यही वजह है कि शाहरुख एक अपीयरेंस के 15,000 यूएस डॉलर चार्ज करते हैं, तो शादी में नाचने का उनका बिल आता है 8 करोड़ रुपए। सुनने में आया है कि पिछले हफ्ते दुबई में एक हाई-प्रोफाइल शादी में 30 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने इतनी रकम ली है।
बहरहाल, पिछले साल उनको 250 लोगों ने अपने यहां बुलाया था, लेकिन वह गए 10 शादियों में ही और इस साल वह छह शादियों में ही परफॉर्म कर पाएंगे। अगर आप भी उनके साथ अपने घर की शादी स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो ये डिटेल्स नोट कर लें!
Leave a Reply