- 'No new videos.'
MP: सस्ते अनाज योजना का लाभ
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए अगले माह जून से शुरू की जा रही एक रुपए किलो गेहूं और दो रुपए किलो चावल देने की योजना का लाभ अंत्योदय अन्न योजना में शामिल लगभग 41,705 गरीब वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्ध दम्पत्तियों को भी मिलेगा।
आधिकारिक तौर पर गुरुवार को यहां बताया गया है कि राज्य सरकार ने खाद्यान्न के नियमित मासिक आवंटन में से चयनित गरीब वरिष्ठ नागरिकों और वृद्ध दम्पतियों के लिए 834 टन अनाज मुहैया कराया है। इनमें 717 टन गेहूं एवं 117 टन चावल शामिल है।
Leave a Reply