- 'No new videos.'
नया फैशन ट्रेंड स्टबल लुक
बॉलीवुड के अभिनेता भी आजकल स्क्रीन पर अपने लुक्स की बारीकियों पर खासा ध्यान देने लगे हैं। खास बात देखने में आई है कि स्क्रीन पर कई अभिनेता ‘स्टबल’ यानि हल्की या छोटी दाढ़ी रख रहे हैं। माना जाता है इससे उनके लुक में चार चांद लग जाता है। यह उन्हें ज्यादा मर्दाना और शक्तिशाली पुरूष का लुक देती है।
वर्तमान में चॉकलेट हीरो से लेकर टफ लुक वाले अभिनेताओं तक सभी दाढ़ी रखने लगे हैं। अभिनेता के चेहरे पर हल्की दाढ़ी उनके लुक को सेक्सी बनाती है और उन्हें संपूर्ण मर्द का लुक प्रदान करती है।
Leave a Reply