ऑस्ट्रेलिया में एक करिश्मा हुआ है और इसे अंजाम दिया है एक खास तकनीक ने। यहां 30 साल के एक शख्स को क्लिनिकली डेड होने के 40 मिनट बाद वापस जिंदा कर दिया गया। इसका श्रेय जाता है देश की पहली मृत को जिंदा करने वाली तकनीक को। अभी इन तकनीकों का ट्रायल चल रहा है।
कॉलिन फीडलर विक्टोरिया से हैं। वह दिल की बीमारी से पीड़ित थे। अल्फेड अस्पताल में वह 40 से 60 मिनट तक मृत पड़े रहे, पर नई तकनीक ने उन्हें जिंदा कर दिया। वह अकेले नहीं हैं। दो और लोगों को भी दिल का दौरा पड़ा था और उन पर भी इस तकनीक का जादू चल गया।
अस्पताल में दो नई मशीनों – मकैनिकल सीपीआर मशीन और पोर्टेबल हार्ट-लंग मशीन का ट्रायल चल रहा है। सीपीआर जहां लगातार छाती को दबाने का काम करती है वहीं हार्ट-लंग मशीन पेशंट के जरूरी अंगों जैसे कि ब्रेन आदि तक ऑक्सिजन और ब्लड का फ्लो बनाए रखती है।
Leave a Reply