- 'No new videos.'
स्पेस में गाया और रेकॉर्ड किया गया गीत
कनाडा के ऐस्ट्रोनॉट क्रिस हेडफील्ड इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से लौटने वाले हैं। इस फेयरवेल को उन्होंने गाकर फिल्माया है। गाना डेविड बोवी का क्लासिक सॉन्ग स्पेस ओडिटी है और इसे उन्होंने ऑरबिटिंग लैबरेटरी में रेकॉर्ड किया है।
बहरहाल, यूट्यूब पर इस विडियो ने धमाल मचा दिया है। अपलोड होने के कुछ घंटों बाद ही इसे दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। इस विडियो में हेडफील्ड बहुत ही सुरीली आवाज में गा रहे हैं और जीरो ग्रेविटी वाले स्पेस स्टेशन में तैर रहे हैं।
Posted in: Entertainment Adda, Innovative News, Social News
Leave a Reply