- 'No new videos.'
अंधेपन की चेतावनी देगा नन्हा रोबोट
बर्लिन, जर्मनी के ज्यूरिख शहर में रोबीटिक के एक प्रोफेसर ब्रैडली नेल्सन ने एक ऐसे रोबोट का आविष्कार किया है जिसके इस्तेमाल से अंधेपन से बचा जा सकता है। इस रोबोट की लंबाई एक मिलीमीटर है और यह एक मिलीमीटर से एक तिहाई कम चौड़ा है। आंखों में डाले जाने पर यह रोबोट आंखों में मौजूद तरल पदार्थ से मिल जाता है और ऑक्सीजन सेंसर की तरह काम करता है जो आंखों में कम हो रहे ऑक्सीजन स्तर के बारे में चेतावनी देता है। दरअसल ऑक्सीजन की कमी से आंखों की रोशनी जा सकती है।
Leave a Reply