- 'No new videos.'
कोयंबटूर में चलता फिरता घर
पिछले 19 दिन में यह घर 35 फीट खिसक गया है तभी तो इसे चलता फिरता घर कहा जा रहा है। अभी तो इस घर को लंबी दूरी तय करनी है। इस बारे में गुरदीप सिंह कहते हैं कि ऐसा भारत में पहली बार हो रहा है।
सड़क निर्माण के चलते इस दो मंजिला भवन को आधुनिक तकनीक के माध्यम से 20 मजदूरों की एक टीम ने इंजीनियर गुरदीप सिंह की देखरेख में 19 दिनों में अब तक 35 फिट तक खिसका दिया है। पूरे घर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।
इस कार्य में लगे गुरदीप सिंह (चीफ इंजीनियर) ने कहा कि भारत में पहली बार इस तकनीक से दो मंजिला इस इमारत को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा और हम अब तक इस घर को बिना किसी नुकसान के 35 फीट खिसकाने में कामयाब रहे हैं।
Leave a Reply