- 'No new videos.'
‘धड़कन-2’में फिर अक्की-शिल्पा?
निर्देशक धर्मेश दर्शन कहतेहैं कि,” धड़कन के थोड़े गैप के बाद हम धड़कन का सीक्वल “धड़कन २-दी हार्ट बीट्स वन्स अगेन” लेकर आ रहे है। बहुत गर्व और सम्मानित महसूस करके मैं वादा करता हूँ कि “धड़कन २” सर्वोत्तम बनाने के लिए कोशिश करूँगा।मैं बहुत ही गंभीर निर्देशक होकर अपनी ईमानदारी और ईश्वर पर बहुत भरोसा है।”‘
‘धड़कन’ में शिल्पा शेट्टी,अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ऐसे में इसके सीक्वल में क्या यही तीनों नजर आयेंगे या फिर फिल्म में नए एक्टर्स को मौका दिया जायेगा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।
Leave a Reply