- 'No new videos.'
मानवरहित मशीन, छात्रों ने नाम दिया पुष्पक
आईआईटी बांबे के सात छात्रों ने ‘पुष्पक’ नामक मानव रहित बैटरी ऑपरेटेड मशीन तैयार की है। यह 20 किमी घंटे की रफ्तार से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकती है। इस मशीन के साथ छात्र 7 से 10 जून के बीच अमेरिका की ओकलैंड यूनिवर्सिटी मिशिगन में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मशीन को 10 मिनट में हजार फीट के बाधाओं (ट्रैफिक) भरे रास्ते को रोड के बीच रहकर पार करना होगा। घास पर सफेद पट्टियां डालकर रोड का निर्माण किया जाएगा।
Leave a Reply