- 'No new videos.'
आईआईएफएम ने एमफिल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी किए
भोपाल। भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (आईआईएफएम) ने नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट (एनआरएम) में एमफिल के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। लिखित परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से ७ उत्तीर्ण हुए हैं। इन परीक्षार्थियों के २३ मई को ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा सत्र २०१३-१७ के फैलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम) कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के भी रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस कोर्स के लिए लिखित परीक्षा में मात्र ४ परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बुधवार को इन परीक्षार्थियों का ग्रुप डिस्कशन के साथ ही पर्सनल इंटरव्यूह भी हुआ। इनके फाइनल रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
Leave a Reply