- 'No new videos.'
मथुरा में बनेगा अनूठा मंदिर
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली उत्तरप्रदेश के मथुरा में जय गुरुदेव के गुरु के नाम करीब दस साल पहले एक मंदिर बना था, लेकिन अब उनके नाम पर बन रहा है एक अनूठा भव्य मंदिर।
जय गुरुदेव तपस्थली में बनने वाला यह मंदिर यहीं पर संगमरमर से बने प्राचीन मंदिर से भव्य बनाने का प्रयास होगा। वैसे तो मथुरा हो या गोवर्धन, गोकुल हो या बरसाना, नंदगांव हो या वृंदावन, संकेत हो या बल्देव अथवा छटीकरा सभी स्थानों पर समय-समय पर नए मदिरों का निर्माण होता रहता है। इन मंदिरों में किसी हिंदू देवी-देवता की मूर्ति ही प्रतिस्थापित की जाती है।
संत बाबा जय गुरुदेव ने इससे अलग मंदिर बनाकर सन् 2002 में मथुरा में इतिहास रचा था। खुद टेरीकॉटन पहनने के बावजूद जिस प्रकार से अपने शिष्यों को टाट पहना कर उन्होंने इतिहास रचा था, उसी प्रकार से इस मंदिर में उन्होंने हिंदू देवी-देवता की जगह अपने गुरु घूरेलाल की प्रतिमा को स्थापित किया था।
Leave a Reply