- 'No new videos.'
आंखें नहीं, फिर भी किया टॉप
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम में इस बार दमोह की एक दृष्टिहीन छात्रा ने आर्ट्स ग्रुप की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पा कर इतिहास रच दिया है। दमोह निवासी दृष्टिहीन छात्रा सृष्टि तिवारी के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सृष्टि जन्म से देख नहीं सकती है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल के हायर सेकण्डरी स्कूल सटिर्फिकेट एग्जाम के हाल ही आए रिजल्ट में 12वीं कक्षा की छात्रा सृष्टि ने आर्ट्स ग्रुप में 500 में से 481 नम्बर हासिल कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पाया है। इससे पहले हाई स्कूल परीक्षा 2011 में भी सृष्टि ने मेरिट में स्थान बनाया था।
Leave a Reply