- 'No new videos.'
आदित्य सिघंल बनें ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’
इतने दिनों से चल रही कशमकश और मजबूत टक्कर वाली प्रतियोगिता के बाद आखिरकार जी टीवी के लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ को अपना ड्रामेबाज मिल ही गया। 6 टॉप ड्रामेबाजों में से आदित्य सिघंल ने बाजी मार ली है। 12 वर्ष के इस प्रतिभावान नन्हें ड्रामेबाज ने अपने अनोखे हुनर और प्रतिभा की बदौलत ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की ट्रॉफी को अपने नाम किया तथा अपने शहर पूणे को गौरवान्वित महसूस करवाया।
इस रिएलिटी शो के फिनाले एपिसोड में अभिनेता रणबीर कपूर और सुंदर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शिरकत की। ये दोनों ही सितारें विजेता को ट्रॉफी प्रदान करने के अलावा अपनी आने वाली ‘ये जवानी हैं दीवानी’ का प्रमोशन करने भी आए थे। दर्शकों के पसंदीदा रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ का यह फाइनल एपिसोड 25 मई को टेलीकास्ट किया जाएगा।
Leave a Reply