- 'No new videos.'
नौकरी का पिटारा
सुपर कॉरिडोर पर फाइनेंशियल हब बनाने की कवायद तेज हो गई है। सेबी (सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के बाद एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) ने यहां के लिए रुचि दिखाई है। ऐसे में स्थानीय अधिकारियों ने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में 25 मई को भोपाल में चर्चा होगी। एमपीएसई (मप्र स्टॉक एक्सचेंज) के डायरेक्टर का भी दावा है कि यदि प्रोजेक्ट साकार हुआ तो इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
भोपाल में होने वाली मीटिंग में संभागायुक्त संजय दुबे और कलेक्टर आकाश त्रिपाठी पहुंचेंगे। दुबे के मुताबिक राज्य शासन के अफसरों और प्रमुख सचिव को इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी जाएगी। हालांकि मंत्री विजय विजयवर्गीय इस मामले में मंशा रख चुके हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए हम प्रारंभिक चर्चा के बाद इसका प्रस्ताव बनाएंगे।
Leave a Reply