- 'No new videos.'
हमले के विरोध में सोमवार को मप्र बंद
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना के विरोध में सोमवार को ‘मध्यप्रदेश बंद’ का आह्वान किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने रविवार को यहां प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित शोकसभा के बाद संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा कों पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी, जबकि इस यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल सहित नक्सलियों के निशाने पर रहे महेन्द्र कर्मा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल एवं अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल थे।
Leave a Reply