- 'No new videos.'
अब झपकी ले सकेंगे पायलट
लंबी दूरी की उड़ान के दौरान अगर पता चले कि प्लेन का पायलट कॉकपिट में सो रहा है तो किसी की भी हवाइयां उड़ सकती हैं। पर अब पायलट के झपकी लेने पर हैरानी न कीजिएगा क्योंकि वह ऐसा करके कोई गुनाह नहीं कर रहा होगा। असल में डीजीसीए ने पायलटों को उड़ान के दौरान नींद लेने के लिए नियम बनाए हैं। हालांकि कठिन शर्तों का पालन करने पर ही वे नींद ले सकेंगे। अगर ये नियम लागू हो जाते हैं तो लंबी दूरी की फ्लाइट में पायलट को थोड़ी राहत मिल पाएगी।
Leave a Reply