- 'No new videos.'
मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल-2013
ग्लोबल ग्लैमर वर्ल्ड के टॉप ब्यूटी पेजेंट मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल-2013 का ताज जीत चुकी इंदौर की अमिता आज शाम शहर लौट रही हैं। हाल ही में अमेरिका में हुए इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में वे विजेता रहीं।
सायकोलॉजिकल काउंसलर अमिता के पति पीयूष डेली कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं, लिहाजा ओल्ड डेलियंस ग्रुप उनके सम्मान में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन करेगा। यशवंत क्लब में भी अमिता की सक्सेस सेलिब्रेट की जाएगी। फैमिली और फ्रेंड सर्कल भी उन्हें मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल का ताज मिलने का जश्न अपने अंदाज में मनाएगा।
Leave a Reply