फिल्म ‘नि:शब्द’ से बॉलिवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली ऐक्ट्रेस जिया खान ने सोमवार देर रात मुंबई के जुहू स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जे. जे. हॉस्पिटल भेजा गया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी सी. दोर्जे ने बताया कि जुहू के सागर संगीत बिल्डिंग के 102 नंबर फ्लैट में रहने वाली जिया खान ने उस वक्त फांसी लगाई जब उनकी मां और बहन बाहर गई हुई थीं। रात पौने 11 बजे घर लौटने पर परिवारवालों ने जिया को उनके दुपट्टे से पंखे पर लटका पाया।
ऑडिशन में फेल होने से थीं परेशानः जिया की मां राबिया खान ने पुलिस को बताया कि वह फिल्मों में काम न मिलने की वजह से बेहद परेशान थीं। उन्होंने बताया कि जिया ने पिछले दिनों 2 तेलुगू फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इससे वह डिप्रेशन में थीं।
Leave a Reply