- 'No new videos.'
फोल्ड होकर पॉकेट में समा जाएगा टैबलेट
आईपैड का जलवा तो आपने देख लिया, अब बारी है कागज की तरह पतले सुपर स्लीक ‘पेपर टैब’ की। दरअसल, साइंटिस्ट एक ऐसा टैबलेट डिवेलप कर रहे हैं, जो ‘इलेक्ट्रोफोरेटिक डिस्प्ले’ का बना होगा। आसान शब्दों में कहें तो यह डिजिटल पेपर की तरह होगा। इस टेक्नीक के बाजार में आने के बाद वह दिन दूर नहीं, जब आप अपने टैबलेट को कागज की तरह फोल्ड या रोल कर सकेंगे।
Leave a Reply