- 'No new videos.'
बांग्लादेश का सात साल का आईटी एक्सपर्ट
बांग्लादेश के सात साल के एक बच्चे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सबसे कम उम्र का आईटी एक्सपर्ट माना है। रिप्लीज बिलीव इट ऑर नॉट उसे पहले ही ‘वंडर ब्वाय’ बता चुका है और अब अवार्ड देने की तैयारी कर रहा है।
वासिक फरहान रूपकोथा जब एक साल का भी नहीं था, तो उसने कंप्यूटरों से खेलना शुरू कर दिया। अब वह इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराने वाला है, जब उसे दुनिया सबसे कम उम्र का प्रोग्रामर मानेगी। 26 जनवरी, 2006 को पैदा हुए वासिक ने हाल में ढाका में मीडिया और आईटी एक्सपर्टों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रोग्राम का वीडिया बनाया गया और इसे बिना एडिटिंग के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पास भेजा गया।
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply