- 'No new videos.'
दुनिया का सब से पहला हवाई जहाज़ एक भारतीय ने उड़ाया था
अब तक हम यही मानते आएं है कि हवाई जहाज़ का आविष्कार ऑरविल और विलबर राइट नामक दो भाइयों ने किया था और पहली उड़ान भरने का सपना भी इन्ही राइट बंधुओं ने पूरा किया। राइट बंधुओं ने अपने कई साल की मेहनत के बाद 17 दिसंबर, 1903 को पहली बार पूर्ण नियंत्रित मानव हवाई उड़ान को सफलतापूर्वक संचालित किया ।
लेकिन इन भाइयों के इस दावों पर सवालिया निशान लगाया है एक हस्तलिखित पांडुलिपि ने। इस हस्तलिखित पांडुलिपि पर विश्वास किया जाएं तो 1895 में मुंबई के जे जे स्कूल ऑफ आर्ट के एक ड्राइंग टीचर शिवकर तलपड़े ने एक हवाई जहाज़ को हवा में उड़ाने का कारनामा कर दिखाया था । इस आर्ट टीचर ने यह कारनामा मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर अंजाम दिया था। इस के मुताबिक शिवकर तलपड़े ने राइट बंधुओं से 8 साल पहले उड़ाया था दुनिया का सब से पहला हवाई जहाज़।
Posted in: Innovative News, Social News
Leave a Reply