- 'No new videos.'
वैज्ञानिकों की नई खोज
सीमेंट शब्द सुनते ही जेहन में कंस्ट्रक्शन साइट की तस्वीर उभरती है पर वैज्ञानिकों की नई खोज से सीमेंट की भी किस्मत बदल सकती है। यानी इसका इस्तेमाल महज मकान बनाने में नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बनाने में भी हो सकता है। जैसे कि आपका एलसीडी टीवी या कंप्यूटर पैनल।
असल में वैज्ञानिकों ने ऐसा फॉर्म्युला तैयार किया है जो तरल सीमेंट को तरल धातु में बदल सकता है। इस विधि से सीमेंट सेमी-कंडक्टर बन जाता है जिससे कई काम में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। मसलन, कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने में, सुरक्षित कोटिंग बनाने में और कंप्यूटर चिप बनाने में। अब तक सिर्फ मेटल ही मेटलिक-ग्लास फॉर्म में आ सकते थे। पर इलेक्ट्रॉन ट्रैपिंग नाम के इस प्रोसेस से सीमेंट को भी इसमें बदलना मुमकिन हुआ है।
Leave a Reply