- 'No new videos.'
‘कनेक्टेड हम तुम’
‘कनेक्टेड हम तुम’ एक अनूठी अवधारणा पर आधारित शो है जिसमें कैमरा भाग लेने वाली छह महिलाओं के घर में उनकी सामान्य दिनचर्या को रिकॉर्ड करेगा। वे अपने घर में क्या करती हैं, अपनी निजी जिंदगी में क्या करती हैं जैसी कई रोचक बातें इस शो के माध्यम से दिखाई जाएंगी। यह कैमरा उन्हें काम पर जाते हुए, शॉपिंग करते हुए या क्लास में बैठे हुए हर कहीं उनके साथ रहेगा। ये छह अलग – अलग उम्र की साहसी महिलाएं अपनी इच्छाएं, खुशियां, गलतियां, असुरक्षा की भावना और दुख सब कुछ कैमरे के सामने व्यक्त करेंगी जिसे पूरी दुनिया देखेगी।
Leave a Reply