- 'No new videos.'
दुनिया का सबसे तेज कम्प्यूटर
चीन के रक्षा वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे तेज गति से काम करने वाला ‘सुपर कम्प्यूटर’ बनाया है जो प्रति सेकंड 33.6 क्वैडट्रिलीयन गणना कर सकता है। क्वैडट्रिलीयन संख्या में एक के बाद 24 शून्य होते हैं।
चीन के राष्ट्रीय रक्षा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने ‘तियान्हे 2 सुपर कम्प्यूटर’ बनाया है जिसकी कीमत 10 करोड़ डॉलर है। इसकी अधिकतम गति 54. 9 क्वैडट्रिलीयन प्रति सेकंड है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इससे पहले, नवंबर 2010 से जून 2011 के बीच दुनिया का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर होने का दर्जा ‘तियान्हे 1ए’ को प्राप्त था। इसके बाद इसकी जगह जापान के ‘के’ कम्प्यूटर ने ले ली। गौरतलब है कि टॉप 500 दुनिया के 500 सबसे शक्तिशाली कम्प्यूटर प्रणालियों को रैंकिंग प्रदान करता है।
Leave a Reply