रिर्जव बैक मे उच्चतर शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति योजना शुरू
June 20, 2013
campus-live
रिर्जव बैक ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ सार्क देशो के वित्त मंत्रालयों एवं केंद्रीय बैंकों के अधिकारियो को अर्थशास्त्र मे उच्चतर शिक्षा हासिल करने के लिये छात्रवृत्ति योजना शुरू की.
रिर्जव बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने इस्लामाबाद में आयोजित सार्क फायनेस समूह की बैठक मे इस योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद अधिकारियों को आर्थिक अनुसंधान के क्षेत्र मे कौशल विकास करके क्षेत्रीय सहयोग को बढावा देना है.
इस योजना के तहत रिर्जव बैंक सार्क देशो के वित्त मंत्रालयो अथवा बैंकों मे काम करने वाले अधिकारियो को भारत के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयो तथा संस्थानो में पीएचडी. एमए. एमएस और एमफिल करने के लिये छात्रवृत्ति प्रदान करेगा. छात्रवृत्ति की अवधि चार वर्ष है जिसे छह माह तक बढाया जा सकता है.
Leave a Reply