- 'No new videos.'
जेईई: टॉप 50 में इंदौर के 4 छात्र
आईआईटी और एनआईटी में दाखिले के लिए हुई जेईई एडवांस 2013 में इंदौर के चार विद्यार्थियों आनंद भोरास्कर,प्रांजल खरे,अनमोल अरोराऔर चहल नीमा हैं. इन छात्रो ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप 50 में जगह बनाई है , यह पहला मौका है जब शहर के होनहार टॉप 10 में जगह बना पाए हैं. आंकड़ों के मुताबिक टॉप टेन में अब तक इंदौर का कोई विद्यार्थी नहीं आया था. तीसरी रैंक हासिल करने वाले आनंद के बड़े भाई रवि को 2008 में जेईई में 13वीं रैंक मिली थी.
Leave a Reply