- 'No new videos.'
विश्व की 40 प्रमुख महिलाओं में दो भारतीय
भारतीय मूल की दो महिलाओं ने विश्व की उन 40 महिलाओं की सूची में जगह बनाई हैद्ध जिन्होंने यह साबित किया कि वैश्विक नागरिकता और उद्यमिता संबंधी अन्वेषण सिर्फ युवाओं तक ही सीमित नहीं है।
भारतीय मूल की जलक जोबनपुत्रा और शैली कपूर कॉलिन्स उन 40 महिलाओं की सूची में शामिल हैं, जो 40 की उम्र पार कर चुकी हैं और अपनी मौजूदगी का अहसास करा रही हैं।
जलक जोबनपुत्रा वेंचर उद्यम कोष फ्यूचर परफेक्ट वेंचर्स की संस्थापक भागीदार हैं, जबकि शैली कपूर कॉलिन्स रूटस्क्वेयर की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी हैं जो गैर सरकारी संगठनों और राजनीतिक संगठनों के लिए धन जुटाता है।
Posted in: Entertainment Adda, Social News
Leave a Reply