- 'No new videos.'
घर बैठे भरें ई-रिटर्न, नहीं लगेगा डिजिटल साइन
देश के चार करोड़ से ज्यादा आयकरदाताओं के लिए यह खुश खबर है। अब उनके लिए घर बैठे आयकर भरने की राह आसान होने जा रही है। अब आयकरदाता बिना डिजिटल साइन के ई-रिटर्न भर सकते हैं। इसके लिए आयकर विभाग ई-रिटर्न को सुविधाजनक बना रहा है।
आयकरदाता की सुविधा के लिए ही 2006 में ई-रिटर्न की शुरुआत की गई थी, तब ई-रिटर्न भरने वालों की संख्या केवल चार लाख थी। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 2.14 करोड़ तक पहुंच गया, जिसके इस वर्ष ढाई करोड़ पहुंचने का अनुमान है, जो कुल रिटर्न संख्या का 75 प्रतिशत होगा।
Leave a Reply