- 'No new videos.'
भारत का पहला नैविगेशन सैटलाइट लॉन्च
भारत के लिए सोमवार की रात स्पेस साइंस के लिए बेहद खास रही। भारत ने अपने पहले नैविगेशन सैटलाइट आईआरएनएसएस-1 ए का सफल प्रक्षेपण इसरो पीएसएलवी-सी 22 के जरिए सतीश धवन स्पेस सेंटर से किया। नैविगेशन सैटलाइट इसरो के प्रक्षेपण यान पीएसएलवी के चेन्नै से 80 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सोमवार रात 11:41 पर छोड़ा गया। छोड़ने के बाद सैटलाइट आकाश के अंधेरे कैनवस पर मानो घने सुनहरा फ्लेम की पेंटिंग बनाते जा रहा था।
1425 किलोग्राम भारी आईआरएनएसएस-1ए इंडियन रीजनल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (आईआरएनएसएस) का पहला सैटलाइट है। इस सैटलाइट का जीवन 10 साल का है। यह सैटलाइट संबंधित क्षेत्रों को माकूल सूचनाएं उपलब्ध कराएगा। अपनी सीमा से 1500 किलोमीटर की दूरी तक के संबंधी आंकड़ें भी देगा।
Posted in: Social News, Technical News
Leave a Reply